ऊधमसिंहनगर। जिले की सबसे बड़ी तहसील काशीपुर में लोगों को जाम से दो चार होना पड़ रहा है। लगभग 3 साल पहले ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू करने के लिए 40 लाख की लागत से महाराणा प्रताप चौक, चीमा चौराहे, और टांडा तिराहे पर ट्रैफिक लाइट्स लगाई गई। जो महज़ कुछ ही दिनों बाद ठप पड़ गई। लेकिन अफसोस की इस मसले पर पुलिस प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है। इन लाइट्स को तब से अब तक ठीक करने की जहमत न तो पुलिस ने उठाई और न ही नगर निगम ने, भले इनकी गाड़ियां काशीपुर की सड़कों पर दौड़ती रहती हों। बावजूद इनके इन बत्तियों पर किसी भी साहेबान की नजर नहीं गई। नतीजतन पुलिस और जिला प्रशासन की इस लापरवाही का खामियाजा स्थानीय जनता के साथ देश विदेश से आए सैलानियों को भी भुगतना पड़ता है।