UttarkashiBig News

यमुनोत्री हाईवे पर भूस्खलन से यातायात ठप, पैदल रास्ते से सुरक्षित निकाले जा रहे श्रद्धालु

यमुनोत्री हाईवे एक बार फिर भूस्खलन की चपेट में आ गया है. सिलाई बैंड और ओजरी के पास भारी मलबा और कटाव के कारण मार्ग पूरी तरह अवरुद्ध हो गया है, जिससे चारधाम यात्रा पर निकले श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ा.

यमुनोत्री हाईवे पर भूस्खलन से यातायात ठप

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस, प्रशासन, SDRF की टीमें मौके पर पहुंचीं. हालात को देखते हुए जब तक हाईवे बहाल नहीं हो जाता, तब तक अस्थायी पैदल मार्ग से यात्रियों को सुरक्षित रास्ते से बाहर निकाला जा रहा है संबंधित एजेंसियां लगातार मलबा हटाने में जुटी हैं.

अलर्ट मोड पर रेस्क्यू टीमें

लगातार हो रही बारिश के कारण पहाड़ी क्षेत्रों में भूस्खलन की आशंका बनी हुई है, ऐसे में किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए रेस्क्यू टीमें पूरी तरह अलर्ट मोड में हैं. मौसम विभाग ने छह जुलाई तक पहाड़ी जिलों से लेकर मैदानी इलाकों तक के लिए भारी से बहुत बारिश का अलर्ट जारी किया है.

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button