DehradunBig News

त्योहारी सीजन पर सता रहा जाम, घंटो तक सिसक रहा शहर

त्योहारी सीजन शुरू होने के साथ ही बाजार में भीड़ दिखनी शुरू हो गई है। जाम के कारण राहगीरों और वाहन चालकों का घर से निकलना दूभर हो गया। जाम का असर शहर के कई हिस्सों में देखा जा रहा है।

त्योहारी सीजन पर सता रहा जाम

रिस्पना से कारगी चौक तक शाम होते होते सड़क जाम से बेहाल है। हालत ये है की इस बीच अगर सड़क से एम्बुलेंस गुजर रही है तो उसे घंटो तक इंतजार करना पड़ रहा है। इसके साथ ही वाहन घंटो तक रेंगते हुए चल रहे हैं।

घंटाघर में भी वाहनों से सड़क पटी हुई है। दीपावली का त्यौहार पास आते ही पलटन बाजार को सजा दिया गया है। लेकिन दुकानों के बाहर व्यापारियों ने अतिक्रमण किया हुआ है।

आज भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक

गुरुवार को राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर रेस कोर्स स्थित पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू मुख्य अतिथि हैं। जिसे देखते हुए भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित किया हुआ है। रेस कोर्स स्थित पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम के चलते सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हुए हैं। इसके साथ ही देहरादून में ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है।

ये रूट किए डायवर्ट

  • नेपाली फार्म से देहरादून की ओर आने वाले भारी वाहन लालटप्पर पर रोके या डाइवर्ट किए जाएंगे।
  • ऋषिकेश की ओर से देहरादून की ओर आने वाले भारी वाहन रानीपोखरी पर रोके या डाइवर्ट किए जाएंगे। कोई भी वाहन देहरादून शहर की ओर प्रवेश नहीं करेगा।
  • कारगी चौक से समस्त भारी वाहन दूधली रोड की ओर डायवर्ट किए जाएंगे।
  • पोंटा या विकासनगर की ओर से आने वाले भारी वाहन धूलकोट तिराहा से डायवर्ट कर नयागांव चौकी पर रोके या डायवर्ट किए जाएंगे।
  • असुविधा से बचने के लिए ऋषिकेश की तरफ से देहरादून शहर की ओर आने वाले वाहन रानीपोखरी से थानो मार्ग का प्रयोग कर अपने गंतव्य स्थल पर जा सकेंगे ।
  • हरिद्वार की तरफ से देहरादून शहर की ओर आने वाले वाहन दुधली मार्ग का प्रयोग कर अपने गंतव्य स्थल की ओर जा सकेंगे।
  • कल सुबह सात बजे से लेकर 12 बजे तक न्यू कैन्ट रोड, राजपुर रोड, ईसी रोड, हरिद्वार रोड, रेसकोर्स आदि क्षेत्रों में संचालित वाहनों के डायवर्जन के साथ ही कुछ समय के लिए यातायात को रोका जाएगा।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button