बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर ज्योतिर्मठ के पास क्षतिग्रस्त सड़क मार्ग के सुदृढ़ीकरण का कार्य किया जाना है। इसके चलते आज, 4 अक्टूबर 2025 की रात 9 बजे से लेकर सुबह तक इस मार्ग पर यातायात पूरी तरह बंद रहेगा।
बदरीनाथ हाईवे पर बंद रहेगा यातायात
चमोली पुलिस ने जानकारी साझा कर बताया कि 4 अक्टूबर की रात 9 बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक इस मार्ग पर यातायात पूरी तरह बंद रहेगा। प्रशासन ने वाहन चालकों से आग्रह किया है कि वे इस समय इस मार्ग से यात्रा करने से बचें और वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें।