Chamolihighlight

बद्रीनाथ हाईवे पर पहाड़ से गिरा मलबा, आवाजाही हुई ठप

बद्रीनाथ हाईवे पर सड़क चौड़ीकरण के चलते पहाड़ी का एक बड़ा हिस्सा भरभराकर गिर गया। जिसके चलते हाईवे पर आवाजाही बंद हो गई है। मलबा गिरने वक्त वहां पर मजदूर काम कर रहे थे। जिन्होंने वहां से भागकर अपनी जान बचाई।

मलबा आने के कारण बद्रीनाथ हाईवे पर आवाजाही ठप

सड़क चौड़ीकरण के काम के दौरान बद्रीनाथ हाईवे पर मलबा आ गया। जिस कारण यहां पर आवाजाही ठप हो गई है। मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार देर शाम बद्रीनाथ हाईवे टैय्या पुल के पास बोल्डर आने के चलते सड़क बंद हो गई है।

मजदूरों ने भागकर जान बचाई

अचानक से पहाड़ी का एक बड़ा हिस्सा टूटकर की आवाज सुनकर वहां पर काम कर रहे मजदूरों में हड़कंप मच गया। मजदूरों और इंजीनियरों ने वहां से भागकर अपनी जान बचाई।  हाईवे के बंद होने से गोविंदघाट, पंडुकेश्वर, पुलना, लामबगड़ के लोगों की आवाजाही बाधित हो गई है।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button