हरिद्वार पुलिस की त्वरित कार्रवाई से हरिद्वार की जनता इन दिनों खुश है। कभी मासूम बच्चे की सफल बरामदगी पर ढोल नगाड़ों के साथ एसएसपी का स्वागत किया जाता है तो कभी भरे मंच से उन्हें फूल मालाएं पहनाई जाती है। ताजा मामला गंगनहर क्षेत्र के व्यापारियों से जुड़ा हुआ है। जहां व्यापारियों ने एसएसपी ऑफिस पहुंचकर एसएसपी को 51 हजार का चैक दिया।
हरिद्वार पुलिस की त्वरित कार्रवाई से खुश हुए व्यापारी
बता दें 17 अगस्त को गंगनहर क्षेत्र में व्यापारी नवीन गोयल के आफिस के दरवाजे का शीशा तोड़कर चोरों ने लाखों रुपयों का कैश चोरी कर लिया था। घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी। मामले का संज्ञान लेते हुए हरिद्वार के एसएसपी अजय सिंह की क्लोज मॉनिटरिंग और गंगनगर पुलिस टीम की सूझबूझ रंग लाई।
SSP को दिया 51 हजार का चैक
गंगनहर पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 11 लाख 90 हजार रुपये का कैश बरामद कर उक्त व्यापारी को सौंपे। इस पर खुशी व्यक्त करते हुए सोमवार को कुछ व्यापारियों ने एसएसपी अजय सिंह के रोशनाबाद स्थित कार्यालय में मुलाकात कर खुशी व्यक्ति की। इस दौरान व्यापारियों ने एसएसपी के कुशल नेतृत्व की सराहना कर उन्हें 51 हजार रुपये का चैक सौंपा।