Udham Singh Nagarhighlight

व्यापारियों ने लगाया दरोगा पर बदसलूकी का आरोप, कोतवाली पहुंचकर आक्रोशितों ने किया हंगामा

व्यापारियों ने रुद्रपुर में आदर्श कॉलोनी चौकी में तैनात दरोगा पर बदसलूकी के आरोप लगाए हैं। जिसके बाद आक्रोशित व्यापारियों ने कोतवाली पहुंचकर जमकर हंगामा किया।

व्यापारियों ने लगाया दरोगा पर बदसलूकी का आरोप

व्यापारियों में दरोगा पर चोर बोलने का आरोप लगाया। व्यापारियों ने कहा कि मोबाइल खरीदने का विवाद चौकी पहुंचा था। जिसे लेकर दरोगा ने व्यापारियों को चोर कहा। जिससे नाराज व्यापारी कोतवाली पहुंच गए और हंगामा काटा। इस दौरान सीओ सिटी के ऑफिस में व्यापारी और दरोगा के बीच नोकझोक भी हुई।

धरने पर बैठे आक्रोशित व्यापारी

व्यापारियों ने कहा कि चोर कहने से उनके सम्मान को ठेस पहुंची है। इसके बाद से व्यापारी सीओ कार्यालय के बाहर धरने पर बैठे। मामले को लेकर दरोगा नरेंद्र का कहना है कि उनकी ओर से कोई गलती नहीं हुई है। जानकारी के अनुसार सीओ सिटी अनुषा बडोला ने कहा कि दारोगा अभी नए आए हैं और ज्यादा लोगों को पहचानते नहीं है।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button