उधम सिंह नगर के खटीमा से हादसे की खबर सामने आ रही है। सड़क किनारे गड्ढे में ट्रैक्टर पलटने से चालक की मौत हो गई। घटना के बाद से किसान के परिजनों में शोक की लहर है। पुलिस ने किसान के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।
अनियंत्रित होकर सड़क में पलटा ट्रैक्टर
मृतक की पहचान उमेश कुमार (37) पुत्र चंदीप प्रसाद निवासी ग्राम गांगी के रूप में हुई है। हादसा शनिवार का बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक उमेश ट्रैक्टर पर सवार होकर ऐंचताबिही मार्ग स्थित अपने गन्ने के खेत की ओर जा रहा था। रास्ते में अचानक ट्रैक्टर के आगे कोई जानवर आ गया। जिसे बचाने के चक्कर में ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गया।
परिजनों में मचा कोहराम
हादसे में चालक बुरी तरह से घायल हो गया। चालक को इलाज के लिए तत्काल अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। किसान की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। उमेश अपने पीछे पत्नी और तीन बच्चों को रोता-बिलखता छोड़ गया है।