Dehradunhighlight

“गोवा बीच” पर फंसे पर्यटक, उत्तराखंड पुलिस ने सुरक्षित बचाया

breaking uttrakhand newsऋषिकेश: गोवा बीच पर फंसे पर्यटकों को ऋषिकेश पुलिस से सकुशल बचा लिया। पर्यटक बीच पर घूमन गए थे। इस दौरान अचानक गंगा का जलस्तर बढ़ जाने से ‘गोवा बीच’ पर पांच पर्यटक फंस गए। पुलिस कंट्रोल रूम की सूचना के बाद लक्ष्मणझूला पुलिस ने राफ्ट के जरिए सभी को सकुशल बचा लिया।

पुलिस के अनुसार रविवार दोपहर जिला नियंत्रण कक्ष पौड़ी से कंट्रोल रूम पर सूचना मिली कि दो विदेशी सहित पांच पर्यटक नीलकंठ बाईपास तिराहे के समीप ‘गोवा बीच’ पर फंस गए हैं। पुलिसकर्मी गोवा बीच पहुंचे और निजी राफ्ट की सहायता से सभी पर्यटकों को सकुशल बाहर निकाला। उत्तराखंड पुलिस ने इसका वीडियो अपने फेसबुक पेज भी शेयर किया है।

पुलिस ने जिन पर्यटकों को बचाया उनकी पहचान लिलिया निवासी यूक्रेन, मेल निवासी फ्रांस, हेमलता पुत्री मोहन निवासी उत्तम नगर नई दिल्ली, विकास शर्मा पुत्र जगमोहन शर्मा और आकाश शर्मा पुत्र चंद्रशेखर शर्मा दोनों निवासी गंगानगर ऋषिकेश के रूप में कराई। गंगा का जलस्तर बढ़ जाने से सभी पांचों पर्यटक फंस गए थे। इन्हें गंगा से सकुशल बाहर निकाल लिया गया है।

Back to top button