highlightNainital

घूमने आए पर्यटकों की खाई में गिरी कार, चार घायल

नैनीताल घूमने आए पर्यटकों की कार हादसे का शिकार हो गई। शनिवार देर रात काशीपुर से नैनीताल घूमने आ रहे पर्यटकों की कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। इस हादसे में चार पर्यटक घायल हो गए।

पॉलीटेक्निक के छात्रों ने दी जानकारी

मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार देर रात अनियंत्रित होकर 20 फीट गहरी खाई में एक कार जा गिरी। कार खाई में गिरने से चीख पुकार मच गई। जिसे सुनकर पॉलीटेक्निक छात्रावास में रह रहे छात्रों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी। जिसके बाद पुलिस और पॉलीटेक्निक के छात्रों ने मौके पर पहुंचकर हादसे में घायलों खाई से बाहर निकाला।

एक गंभीर रूप से घायल

पुलिस ने घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए बीडी पांडे अस्पताल पहुंचाया। बताया जा रहा है कि एक पर्यटक के सिर पर दो टांके आए हैं। जबकि बाकी के तीन पर्यटक मामूली रूप से घायल हुए है। तीनों पर्यटकों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button