
नैनीताल में शनिवार को देर शाम एक पर्यटक की हार्ट अटैक से मौत हो गई। जिसके बाद पर्यटक के परिजनों में कोहराम मच गया। पर्यटक परिवार के साथ शनिवार सुबह ही गुरुग्राम से घूमने नैनीताल पहुंचा था।
हार्ट अटैक से पर्यटक की हुई मौत
नैनीताल में शनिवार को यहां घूमने आए एक पर्यटक की मौत हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक अधिवक्ता त्रिलोक (45) अपनी पत्नी, भाई और भाभी के साथ घूमने आए थे। उनकी मौत से परिजनों में हड़कंप मच गया है। मिली जानकारी के मुताबिक पर्यटक शनिवार सुबह ही नैनीताल पहुंचे थे।
अचानक बिगड़ी थी तबीयत
त्रिलोक और उनका परिवार मेट्रोपोल परिक्षेत्र के पास एक होटल में रुके थे। मिली जानकारी के मुताबिक दिनभर मृतक को स्वास्थ्य संबंधी कोई दिक्कत नहीं थी। लेकिन शाम सात बजे करीब अचानक उनकी तबीयत बिगड़ी। जिसके बाद परिजनों ने होटल प्रबंधन को इसकी जानकारी दी।
जाम के कारण अस्पताल जाने में हुई दिक्कतें
जिसके बाद होटल प्रबंधन की सहायता से 7.45 बजे उन्हें बीडी पांडे अस्पताल ले जाया गया। लेकिन जाम के के कारण उन्हें अस्पताल ले जाने में काफी दिक्कतें हुई।
लेकिन अस्पताल पहुंच कर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। अस्पताल प्रबंधन की ओर से पुलिस को सूचना दी जा चुकी है। पुलिस के आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।