देहरादून : विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जहां पूरे विश्व और हमारे देश में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए. वहीं उत्तराखंड के गुच्छ पानी से पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने स्वच्छ भारत स्वच्छ गढ़वाल स्वच्छता अभियान की शुरूवात की.
इस दौरान पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज और मसूरी विधायक गणेश जोशी ने पहले पौधे रोपे तो वहीं इसके बाद उन्होंने सफाई अभियान में शिरक्त की.
स्वच्छ भारत स्वच्छ गढ़वाल अभियान की शुरूवात को लेकर सतपाल महाराज ने कहा कि उत्तराखंड के गढ़वाल में अभी चार धाम यात्रा चल रही है इसलिए गढ़वाल में ये कार्यक्रम चलाया जा रहा है. वहीं कैलाश मानसरोवर की यात्रा शुरू होते ही कुंमाऊ के जिलों में भी स्वच्छ भारत स्वच्छ कुंमाऊ स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा,जिसके बाद 13 जिलों में जो जनपद पहले तीन स्थानों पर रहेगे मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत उन्हे समानित करेंगे।