तिरुवनंतपुरम: देश में लॉकडाउन के बीच एक बेहद मार्मिक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में एक बेटा अपने 65 साल के बीमार पिता को अस्पताल ले जाने के लिए सड़क पर दौड़ता हुआ नजर आ रहा है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने इस शख्स के घर से एक किलोमीटर पहले ही एक ऑटो को आगे बढ़ने से रोक दिया था। ऑटो मरीज को अस्पताल ले जाने के लिए आया था, लेकिन पुलिस ने उसे रोक दिया। ऐसे में अपने पिता को अस्पताल पहुंचाने को उनका बेटा उन्हें गोद में ही लेकर सड़क पर दौड़ पड़ा।
केरल के पनलूर शहर की घटना
घटना केरल के पनलूर शहर में हुई। बताया जा रहा है कि बीमार पिता को अस्पताल ले जाने के लिए उसके बेटे ने एक ऑटो को घर तक बुलाया था। लेकिन, पुलिस ने इस ऑटो को घर से एक किलोमीटर दूर की एक चेक पोस्ट पर ही रोक दिया। लॉकडाउन के बीच जब कोई और रास्ता नहीं मिला तो शख्स का बेटा उसे गोद में उठाकर घर से ऑटो तक लेकर दौड़ पड़ा। उसने किसी तरह पिता को उस ऑटो तक पहुंचाया, जिससे बाद दोनों अस्पताल पहुंचे।
मानवाधिकार आयोग का नोटिस
केरल राज्य मानवाधिकार आयोग ने संज्ञान लेते हुए पुलिस से सवाल किया है। इस मामले में आयोग ने एक केस भी दर्ज किया है। आयोग ने पुलिस को नोटिस जारी करते हुए पूछा है कि मरीज को ले जाने के लिए आए वाहन को किस स्थिति में रोका गया।
पुलिस पर उठे सवाल
लोगों ने सोशल मीडिया पर सवाल उठाए कि पुलिस ने आखिर बीमार को अस्पताल ले जाने की स्थिति में भी वाहनों को आवाजाही की अनुमति क्यों नहीं दी। सोशल मीडिया पर भी तमाम लोगों ने इसे लेकर पुलिस की कार्रवाई को कठघरे में खड़ा किया। लोगों ने यह भी लिखा कि गरीब शख्स ऐम्बुलेंस के पैसे नहीं दे सकता था, ऐसे में उसे किसी सार्वजनिक वाहन से ही बीमार पिता को अस्पताल ले जाने को मजबूर होना पड़ा।