Dehradunhighlight

उत्तराखंड की 70 विधानसभा सीटों के लिए कुल इतने उम्मीदवारों ने किया नामांकन, सबसे ज्यादा प्रत्याशी यहां

# Uttarakhand Assembly Elections 2022

देहरादून : उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव का आगाज हो चुका है। नामांकन भी दाखिल हो चुके हैं। अब पार्टियां चुनाव प्रचार प्रसार में जुट गए हैं। एक दूसरे पर हमला करने से भी नहीं चूक रहे। हरीश रावत समेत सीएम धामी और पूर्व सीएम से लेकर मंत्री विपक्षियों पर हमला करने से चूक नहीं रहे। ये भी प्रचार प्रसार का हिस्सा है।

वहीं अगर बात करें सभी 70 विधानसभा सीटों की तो बता दें कि सभी 70  विधानसभा सीटों के लिए कुल 755 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है। नामांकन के अंतिम दिन यानी की 28 जनवरी को पूर्व सीएम हरीश रावत, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल और कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी समेत कुल 307 ने नामांकन दाखिल किया।

आपको बता दें कि सबसे ज्यादा 144 नामांकन देहरादून और सबसे कम 15 चंपावत जिले में हुए। पिछली बार प्रदेश में कुल 723 नामांकन पत्र दाखिल हुए थे।

हरिद्वार जिले में 129, पौड़ी में 57, उत्तरकाशी जिले में 27, टिहरी जिले में कुल 43 नामांकन हुए। चमोली जिले में 34 और रुद्रप्रयाग जिले में 27 उम्मीदवारों ने नामांकन कराया है। कुमांऊ मंडल के नैनीताल जिले में 74, यूएसनगर में 106, चंपावत जिले में 15, पिथौरागढ़ में 24, अल्मोड़ा में 55 और बागेश्वर में 20 प्रत्याशियों ने नामांकन कराया है।

Back to top button