मोरी में Tons River ने पार किया खतरे का निशान, अलर्ट जारी

मोरी में Tons River ने पार किया खतरे का निशान, अलर्ट जारी

Yogita Bisht
2 Min Read
MORI RIVER

प्रदेश में भारी बारिश का दौर जारी है। आने वाले तीन दिनों तक प्रदेश में बारिश का अलर्ट जारी है। लगातार हो रही बारिश के कारण Mori में Tons river ने खतरे को निशान को पार कर लिया है। जिसके बाद से नदी किनारे रहने वाले लोगों में डर का माहौल है।

मोरी में टोंस नदी खतरे के निशान के पार

भारी बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर हैं। लगातार हो रही भारी बारिश के कारण मोरी में टोंस नदी खतरे के निशान के पार पहुंच गई है। जिसको लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है। नदी के बढ़ते जलस्तर के कारण अलर्ट जारी किया गया है।

आपातकालीन परिचालन केंद्र ने जारी की एडवाइजरी

Tons River के खतरे के निशान को पार करने के कारण इस संबंध में जिला प्रशासन को आपदा प्रबंधन विभाग के तहत राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र की ओर से एडवाइजरी जारी की गई है। मिली जानकारी के मुताबिक टोंस नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण जिले में नदी के किनारे रह रहे लोगों को अलर्ट किया गया है।

यहां से ले जलस्तर संबंधित सूचना

जलस्तर से संबंधित कोई भी सूचना बाढ़ नियंत्रण कक्ष, सिंचाई विभाग के दूरभाष नंबर 82188734431 से भी प्राप्त की जा सकती है। DM Uttarkashi को हर स्तर पर तत्परता के साथ सुरक्षा बनाने और किसी भी आपदा की स्थिति में त्वरित स्थलीय कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।

इसके साथ ही थाना-चौकियों सहित राजस्व कर्मियों, ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में रहने के निर्देश दिए गए हैं।

प्रदेश मे अगले तीन दिन भारी बारिश का येलो अलर्ट

प्रदेश में अगले तीन दिन भारी बारिश की संभावना है। इसके लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक अगले तीन दिन प्रदेश के सभी जिलों के ज्यादातर इलाकों में भारी बारिश के आसार हैं।

Share This Article
Follow:
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।