उधम सिंह नगर जिले के सितारगंज में एक युवक की जीभ खाना खाते वक्त कट गई। परिजन उसे अस्पताल ले गए जहां डॉक्टर ने उसकी जीभ पर टांके लगा दिए। इसके बाद युवक की हालत बिगड़ने लगी और परिजन उसे दूसरे अस्पताल ले गए। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
खाने के दौरान कट गई जीभ डॉक्टर ने लगा दिए टांके
सितारगंज में एक युवक की जीभ खाना खाते हुए कट गई। जिसके बाद परिजन उसे लेकर पास के एक निजी अस्पताल गए। जहां डॉक्टर ने उसकी जीभ में टांके लगा दिए। इसके बाद युवक की हालत बिगड़ने लगी। तो परिजन उससे दूसरे अस्पताल लेकर गए। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
आरोपी डॉक्टर के खिलाफ परिजनों ने सौंपी तहरीर
युवक की मौत के बाद परिजनों ने आरोपी डॉक्टर के खिलाफ पुलिस को तहरीर सौंपी है। मिली जानकारी के मुताबिक सितारगंज के गणेश मंदिर निवासी नवल कुशवाहा के नाती की जीभ 23 नवंबर को खाने खाते वक्त कट गई। जिसके बाद वो उससे लेकर किच्छा रोड स्थित निजी अस्पताल पहुंचे। जहां डॉक्टर ने जीभ में टांके लगाने की बात कही। परिजनों का कहना है कि उनके मना करने के बाद भी डॉक्टर ने युवक के जीभ के हिस्से को सुन्न कर टांके लगा दिए।
जीभ में टांके लगाने से युवक की मौत
दवा का असर खत्म होते ही युवक को फिर से दर्द होने लगा। इसके साथ ही उसकी जीभ से खून भी बहने लगा। परिजन फिर से युवक को लेकर अस्पताल पहुंचे। लेकिन उन्हें अस्पताल में डॉक्टर नहीं मिले। डॉक्टर से संपर्क किया तो संपर्क नहीं हो पाया। आनन-फानन में परिजन युवक को बरेली के एक निजी अस्पताल गए।
जहां पर इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। घटना की जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।