रामनगर : मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का 1 दिसंबर को रामनगर का दौरा है. कल 1 दिसम्बर कॊ रामनगर पहुँच कर सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत कोसी बैराज बाई पास पुल का उद्घाटन करेंगे. कयास लगाए जा रहे हैं कि इस दौरान सीएम त्रिवेंद्र रावत रामनगर में कई घोषणाएं कर सकते हैं औऱ रामनजर की जनता को तोहफा दे सकते हैं.
बता दें कि रामनगर-हल्द्वानी स्टेट हाईवे को जोड़ने वाला कोसी बाईपास पुल की 14 साल पहले पूर्व सीएम और पूर्व सांसद भुवन चंद्र खंडूडी ने अपने ड्रीम प्रोजेक्ट में इस महत्वकांक्षी पुल की नींव रखी थी। पुल को बनाने का काम 2009 में तत्कालीन सीएम व पूर्व सांसद भुवन चंद्र खंडूडी ने उद्घाटन कर शुरू किया था। 26 करोड़ रुपये की लागत से कोसी बाईपास पुल बनकर तैयार किया गया है। पुल बनाने का काम हैदराबाद की एक कंपनी को दिया गया था, लेकिन कंपनी ने बजट का रोना रोकर पुल का काम बीच में छोड़ दिया। स्थानीय विधायक दीवान सिंह बिष्ट के अनुरोध पर सरकार ने पीडब्ल्यूडी से इस काम को निगरानी में कराने की बात कही। बकायदा इसके लिये बजट भी जारी किया गया। लोनिवि के ईई महेंद्र कुमार ने बताया 26 करोड़ की लागत से बने पुल का निर्माण कार्य पूरा हो गया है। जिसका 1 दिसंबर को सीएम उद्घाटन करेंगे.