Big News : उत्तराखंड ब्रेकिंग : अब नेपाली फार्म पर खुलेगा टोल प्लाजा, चुकाने होंगे इतने रुपए - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड ब्रेकिंग : अब नेपाली फार्म पर खुलेगा टोल प्लाजा, चुकाने होंगे इतने रुपए

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
LACCHIWALA TOLL PLAZA

LACCHIWALA TOLL PLAZA

देहरादून : अब लच्छीवाला, डोईवाला, देहरादून एयरपोर्ट और ऋषिकेश आने जाने वाले वाहन चालकों को टोल टैक्स चुकाना होगा। जी हां बता देंगे राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने अब हरिद्वार-देहरादून मार्ग के नेपाली फार्म पर एक और टोल प्लाजा बनाने की तैयारियां पूरी कर दी हैं। मौके पर एक टीम पहुंची है उन्होंने मौके का जायजा लिया है जिसके बाद जल्द टोल प्लाजा निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

आपको बता दें कि इस टोल टैक्स शुरू होने से रायवाला से लच्छीवाला, डोईवाला, एयरपोर्ट और ऋषिकेश आने जाने वाले वाहन चालकों से 60 रुपए शुल्क वसूला जाएगा। जल्द ही इस रूट से सफर करने वाले वाहन चालकों को यह शुल्क चुकाना पड़ेगा।इतना ही नहीं सोमवार 24 मई से इसका निर्माण कार्य भी शुरू किया जाना तय है। एक टीम ने मौके का निरीक्षण किया है और जल्द ही निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा जिसके बाद लोगों को इन जगहों पर आने जाने के लिए टैक्स चुकाना होगा।
Share This Article