देहरादून- आज सूबे के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत अपने विधानसभा क्षेत्र में जनता दरबार लगाएंगे। जनता दरबार डोईवाला विधान सभा क्षेत्र के माजरी ग्रांट स्थित होली एंजल इंटरनेशनल स्कूल में लगाया जाएगा।
इसका समय अपराह्न तीन बजे से लेकर पांच बजे तक चलेगा। इस दौरान मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत क्षेत्र की जनता की परेशानियों और सुझाव सुनेंगे।
तय है कि आज डोईवाला की जनता अपने विधायक और प्रदेश के मुख्यमंत्री के सामने क्षेत्र और अपनी समस्याएं रखेंगे। ताकि डोईवाला विधानसभा की तकलीफें कम हों और जनता सीएम पर गर्व कर सके।
इसकी जानकारी मुख्यमंत्री के विशेष कार्याधिकारी जे.सी.खुल्बे ने दी।