देहरादून: प्रदेश में पंचायत त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए सुबह आठ बजे से वोटिंग शुरू हो गई है। प्रदेशभर में 14 लाख से अधिक मतदाता आज 12 हजार से अधिक प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। वोटिंग को लेकर लोगों में खासा उत्साह नजर आ रहा है।
पहले चरण में करीब 69 प्रतिशत मतदान हुआ था। माना जा रहा है कि दूसरे चरण में जिस तरह से सुबह से ही लोग बड़ी संख्या में वोट डालने के लिए घरों से निकले हैं। उससे वोट प्रतिशत बढ़ने का अनुमान भी लगाया जा रहा है।
दूसरे चरण के लिए मतदान जोरों से चल रहा है। पिथौरागढ़ से लेकर उत्तरकाशी जिले के दूसरे चरण के लिए तय स्थानों पर वोटिंग में महिलाओं की भागीदारी ज्यादा नजर आ रही है। मतदान स्थलों पर बड़ी संख्या में महिलाओं की लाइनें नजर आ रही हैं।