डेस्क– अगर आप पीएनबी के ग्राहक हैं और आज आपको पैसों की जरूरत है तो आज आप अपने बैंक के एटीएम पर भरोंसा मत करना। दरअसल आज बैंक का डेबिट सिस्टम आपको परेशान कर सकता है। क्योंकि पंजाब नेशनल बैंक की डेबिट कार्ड सेवा अगले 24 घंटे के लिए बंद कर दी गई है।
ऐसे में अगर आप एटीएम से पैसे निकालने की कोशिश करेंगे तो संभव है कि आपके अकांउट से पैसे कट जाएं और आपको एटीए से पैसे भी न मिलें ।ऐसे में इन पैसों को वापस आने में 2 से 3 दिन का समय लग सकता है। दरअसल बैंक का सर्वर सिस्टम अपडेट नहीं होने के कारण ये सेवा फिलहाल बंद कर दी गई है। लिहाजा सिस्टम अपग्रेडेशन होने तक यह सेवा बंद ही रहेगी।
लिहाजा पीएनबी ने अपने ग्राहकों के फोन पर पहले से ही मैसेज अलर्ट कर दिया गया है। साथ ही किसी भी तरह से अपना पासवर्ड और सीवीवी नंबर किसी को भी शेयर ना करने की अपील भी कर रहा है।