टिहरी : सांसद गढ़वाल तीरथसिह रावत ने कोरोना के मद्देनजर देवप्रयाग व कीर्तिनगर तहसील की समीक्षा बैठक ली। बैठक मे प्रशासन, स्वास्थ्य, पुलिस, खाद्य आपूर्ति, नगर पालिका से जुड़े अधिकारियों से कोरोना से निपटने में किये जा रहे कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों ग्रीन जोन में शामिल दोनों तहसीलों में आ रहे प्रवासियों को नियम अनुसार क्वारनटीन किये जाने के निर्देश दिये। साथ ही लॉकडाउन का कड़ाई से पालन करवाने को कहा। बैठक में विधायक देवप्रयाग विनोद कण्डारी भी मौजूद थे।
पत्रकारों के सवालों पर सांसद तीरथ सिह रावत ने कहा कि क्षेत्र में कोरोना की स्थिति की रिपोर्ट केंद्र को भेजी जायेगी। उन्होंने कहा अन्य प्रदेश की अपेक्षा उत्तराखंड काफी सुरक्षित है। तबलीगी जमात के कारण यहाँ चिंता बढ़ी है। उत्तरकाशी मे पॉजिटीव व्यक्ति मिलना चिंता बढ़ाने वाला है। प्रवासियों को लाना सरकार का दायित्व है मगर साथ ही उन्हें लेकर सचेत भी रहना होगा। प्रवासियों के रोजगार के लिये भी सरकार ने योजना बनायी है। पर्यटन, तीर्थटन ठप्प होने से कृषि को ही बढ़ावा देना होगा जो लोग राशन से वन्चित है उन्हें सूची बद्ध किया जायेगा।
समीक्षा बैठक में एसडीएम कीर्ति नगर संदीप तिवारी, तहसीलदार एसएस कठैत, सीएचसी प्रभारी डॉ सतीशकुमार, प्रभारी थानाध्यक्ष विनोद कुमार, ईओबी एस बिष्ट, खाद्य पूर्ति निरीक्षक योगेद्र परमार आदि ने विभागीय स्तर पर कोरोना के मद्दे नजर की जा रही कार्वाही की जानकारी दी गयी। जिला सांसद प्रतिनिधि दिनेश कोटियाल, सांसद प्रतिनिधि हुकुमसिह रावत व शशि ध्यानी, भाजपा मंडल अध्यक्ष केदार सिह बिष्ट, नगरपालिका अध्यक्ष के के कोटियाल, विजय सती, सुभाष मैठानी आदि द्वारा भी लॉक डाउन में जनता की ओर से उठाये गए सवालों को रखा गया।