National

दिल्ली में बदली सरकारी दफ्तरों की टाइमिंग, प्रदूषण को देख आतिशी सरकार ने लिया फैसला

दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के बीच सरकारी दफ्तरों की टाइमिंग बदल दी गई है। दरअसल, इस समय दिल्ली की हवा काफी जहरीली हो गई है। ज्यादातर इलाकों में एक्यूआई गंभीर श्रेणी में पहुंच गया है। दिल्ली मे ग्रैप-3 लागू कर दिया है। ऐसे में अब ट्रैफिक को कम करने के लिए सरकारी दफ्तरों की टाइमिंग में बदलाव करने का फैसला किया गया है।

इस समय खुलेंगे दफ्तर

आतिशी सरकार के आदेश के मुताबिक अब दिल्ली नगर निगम में सभी दफ्तर सुबह साढ़ें आठ बजे से पांच बजे तक खुलेंगे। केंद्र सरकार वाले दफ्तर सुबह 9 बजे से साढ़ें पांच बजे तक खुलेंगे। इसी तरह दिल्ली सरकार के अंदर आने वाले दफ्तर सुबह 10 बजे से शाम साढ़ें छह बजे तक खुलेंगे।

दिल्ली में ग्रैप-3 लागू होने पर क्या रहेगा बंद

  • पांचवी क्लास तक के स्कूल ऑनलाइन मोड पर ही चलेंगे।
  • बाकी राज्यों से आने वाली सभी अंतरराज्यीय बसों की एंट्री पर लगा बैन
  • बीएस-3 वाहनों और डीजल वाहनों को नहीं चलाया जाएगा।
  • तोड़फोड़ करने वाली साइट्स पर सख्त पाबंदियां।
  • तोड़फोड़ और कंस्ट्रक्शन के काम पर रोक।
  • पेटिंग, वेल्डिंग और गैस कटिंग के कामों पर रोक।
  • ईंट की चिनाई पर भी रोक।
  • धूल फैलाने वाली मैटेरियल की ढुलाई और उतराई पर पूरी तरह से रोक।

Back to top button