ऊधमसिंहनगर- ऊधमसिंहनगर ज़िले की रुद्रपुर विधानसभा से पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में तिलक राज बेहड़ ने आज सहायक रिटर्निग कार्यालय में अपना नामांकन दाखिल किया। इस दौरान उन्होंने अपने समर्थको के साथ जुलूस भी निकाला। पत्रकारों से मुखातिब उन्होंने कहा कि वे चुनाव में विजय हासिल करेंगे। साथ ही कहा कि कांग्रेस हमेशा विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ती है। वहीं उन्होंने दावा किया की कांग्रेस दुबारा पूर्ण बहुमत से सत्ता में आएगी।