मुुंबई: उत्तराखंड के कोटद्वार निवासी फिल्म निर्देशक और एक्टर तिग्मांशु घूलिया की भतीजी ट्रेन से बंगलुरू जा रही थी। इस दौरान उसके साथ ट्रेन में सरेआम छेड़छाड़ की गई। तिग्मांशु धूलिया ने अपनी भतीजी को बचाने के लिए मदद मांगी। उन्होंने ट्वीट किया और लिखा कि मेरी भतीजी उद्यान एक्सप्रेस से बंगलुरू जा रही है। उसकी की जानकारी दी है।
उन्होंने लिखा कि उसे चार शराबी लड़के छेड़ रहे हैं। हेल्पलाइन नंबर पर कोई रिस्पांस नहीं मिल रहा। वह बहुत डरी हुई है। क्या कोई मदद कर सकता है? तिग्मांशू के इस ट्वीट के बाद लोग ट्विटर पर उनकी मदद के लिए आ गए। कई लोगों ने रेलवे पुलिस और रेल मंत्रालय को टैग करते हुए सहायता मांगी। कुछ ही देर बाद तिग्मांशू ने बताया कि वहां पुलिस पहुंच गई है। तिग्मांशू ने ट्वीट किया, आप सभी के सहयोग के लिए धन्यवाद।
हालांकि किसी भी हेल्पलाईन नंबर ने काम नहीं किया, लेकिन मैं खुशनसीब हूं कि जैसे इंडिया में हर चीज जुगाड़ से होती है, यहां भी जुगाड़ से ही सही, पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और मेरी भतीजी सुरक्षित है। लेकिन, हेल्प लाइन नंबरों पर कोई रिस्पांस नहीं मिलना अपनेआप में सवाल खड़े करता है।