Big NewsChampawat

नहीं थम रहा बाघ का आतंक, चंपावत में महिला को बनाया शिकार

प्रदेस में बाघ और गुलदार का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। चंपावत ने बाघ ने एक महिला को अपना शिकार बना लिया। बाघने महिला को मौत के घाट उतार दिया।

चंपावत में एक महिला को बाघ ने बनाया शिकार

चंपावत से दुखद घटना सामने आ रही है। यहं बाघ ने एक महिला को अपना शिकार बना लिया। महिला अपने घर से कुछ ही दूरी पर थी जब ये हादसा हुआ था। इस घटना के बाद से गांव और गांव के आस-पास के इलाकों में डर का माहौल है।

वन विभाग व प्रशासन की टीम मौके के लिए हुई रवाना

चंपावत जिले की सूखीढाग क्षेत्र के धूरा गजार गांव में बाघ ने एक महिला को अपना शिकार बना लिया। यहां रविवार को बाघ ने चंद्रावती देवी पत्नी प्रकाश चंद को अपना शिकार बना दिया। महिला पर बाघ के हमले की सूचना के बाद वन विभाग व प्रशासन की टीम मौके के लिए रवाना हो गई है।

लोग बाघ को नरभक्षी घोषित करने की कर रहे मांग

घटना के बाद से क्षेत्र के लोगों में काफी आक्रोश है लोगों ने बाघ को नरभक्षी घोषित कर मारने की मांग की है। वहीं इस घटना से पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गई है।

वहीं डीएफओ चंपावत आरसी कांडपाल ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम को मौके पर भेजा गया है। टीम घटनास्थल से महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए ला रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।


Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button