highlightNainital

उत्तराखंड : बाघ का आतंक, घास लेने गई महिला को मार डाला

guldar

हल्द्वानी: उत्तराखंड में गुलदार और बाघ के हमले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। हमलों में हर दिन किसी ना किसी की जान जा रही है। लगातार जंगली जानवरो के हमलों में या तो किसी की जान चली जाती है या फिर अपंग हो जाते हैं। बावजूद, वन विभाग कोई गंभीर कदम नहीं उठा रहा है।

काठगोदाम के भदयूनी गांव में बाघ का आतंक जारी है। यहां घास काटने गयी महिला पर बाघ ने हमला कर दिया। बाघ ने हमले में वृद्ध महिला की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वन विभाग को मामले की जानकारी दे दी गई है, जिसके बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची।

Back to top button