उत्तराखंड के जंगलों में इन दिनों शिकारियों की सक्रियता लगातार बढ़ती जा रही है। पिछले दिनों पहले तराई पूर्वी वन प्रभाग के खटीमा में बाघ की खाल और हड्डियां बरामद की गई थी। जिसके बाद वन विभाग की टीम ने शुक्रवार को दो शिकारियों को गिरफ्तार किया है। जबकि पांच शिकारियों को इससे पहले गिरफ्तार किया गया था।
दो वन तस्कर गिरफ्तार
बता दें पूरे मामले में अभी तक तक वन विभाग की टीम द्वारा सात वन्यजीव तस्करों को अरेस्ट किया जा चूका है। हालांकि वन विभाग की रडार पर अभी और तस्कर भी हैं। सभी आरोपियों का इतिहास खंगाला जा रहा है। शिकारियों की पहचान शमशाद गुर्जर निवासी बिजनौर और मांगे उर्फ इमाम के रूप में हुई है।
आरोपितों का खंगाला जा रहा इतिहास
तराई पूर्वी वन प्रभाग के डीएफओ संदीप कुमार ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों से सख्ती से पूछताछ की जा रही है। आरोपितों ने बाघ को कहां और कैसे मारा इसे लेकर जांच जारी है। पकड़े गए सभी आरोपियों का वन आपराधिक रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है।