Big NewsNainital

रामनगर में बाइक सवार दो युवकों पर झपटा बाघ, ऐसे बची दोनों की जान

रामनगर में बाघ का आतंक खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। शनिवार को तराई पश्चिमी वन प्रभाग के आमपोखरा रेंज के अंतर्गत हाथीडगर क्षेत्र में बाघ ने बाइक सवार दो युवकों पर हमला कर दिया।

बाइक सवार युवकों पर झपटा बाघ

शनिवार को जिम कार्बेट के तराई पश्चिमी वन प्रभाग के आमपोखरा रेंज के अंतर्गत हाथीडगर क्षेत्र में बाघ ने बाइक सवार युवकों पर हमला बोल दिया। पीछे से आ रही बाइकों के समय पर पहुंचने के कारण दोनों युवकों की जान बच गई। लेकिन हमले में दोनों युवक घायल हो गए।

ढिकुली के रिजॉर्ट में सिक्योरिटी गार्ड हैं दोनों युवक

मिली जानकारी के मुताबिक दोनो युवकों की पहचान चंद्रनगर मालधन निवासी धर्मेश कुमार और जितेंद्र प्रसाद के रूप में हुई है। दोनों युवक ढिकुली के रिजॉर्ट में सिक्योरिटी गार्ड हैं। शुक्रवार को दोनों की रात की ड्यूटी थी। जिसे खत्म कर वो दोनों घर को वापस जा रहे थे। इसी दौरान बाघ ने उस पर हमला कर दिया।

शोर सुनकर भागा बाघ

जब बाघ ने युवकों पर हमला किया तो पीछे से आ रहे बाइक सवार ने बाघ को देखकर शोर मचाया। शोर सुनकर बाघ वहां से भाग गया। घायल धर्मेश और जितेंद्र प्रसाद को सरकारी अस्पताल ले जाया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है। घटना की जानकारी मिलते ही आमपोखरा रेंज के रेंज अधिकार वनकर्मी भी अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी ली।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button