Dehradunhighlight

उत्तराखंड: आसान नहीं होगा टिकट बंटवारा, 40 सीटों के लिए 200 आवेदन

200 applications for 40 seats

देहरादून: विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं राजनीतिक दल इस चुनावी समर में अपने योद्धाओं की तलाश में जुटे हैं। लेकिन, चुनावी रण में योद्धाओं को उतारने से पहले लाइन में लगे दूसरे दावेदारों को साधना किसी भी पार्टी के लिए आसान नहीं होगा। ऐसी ही स्थिति कांग्रेस के सामने भी आ खड़ी हुई है।

आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर कांग्रेस पार्टी जनवरी के पहले सप्ताह में प्रत्याशियों की सूची जारी करेगी। कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी के चेयरमैन अश्वनी पांडे ने सोमवार को यह बात प्रेस वार्ता में कही। उन्होंने कहा कि अब तक 40 सीटों पर प्रत्याशियों का इंटरव्यू किया जा चुका है। इन सीटों पर करीब 200 लोगों ने आवेदन किए हैं। इनमें कई ऐसे प्रत्याशी भी हैं, जो पार्टी की पहली पसंद हैं। कुछ नए चेहरे भी हैं। असल

समस्या यह है कि कांग्रेस आवेदन करने वाले सभी दावेदारों को टिकट देना संभव नहीं है। ऐसे में कांग्रेस ने फॉर्मूला भी तैयार किया है। इसके तहत उन नेताओं को सरकार और पार्टी संगठन में समायोजित किया जाएगा, जिनको टिकट नहीं मिल पाता है। टिकट नहीं मिलने वालों की नाराजगी भी होगी। उसको साधना कांग्रेस के लिए आसान नहीं होगा।

Back to top button