महंगाई, बेरोजगारी चरम पर
उन्होंने कहा कि महंगाई, बेरोजगारी समेत कई मुद्दों पर सरकार पूरी तरह विफल रही है। घरेलू गैस के दामों में लगातार बढ़ोतरी हुई है। पेट्रोल-डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं। साथ ही कहा कि गन्ना किसानों को तीन साल से भुगतान नहीं हो पाया है। प्रदेश में 13 किसानों को आत्महत्या करने नके लिए मजबूर होना पड़ा। सरकार बनने के बाद रोजगार देने का वादा किया था, लेकिन बेरोजगारी चरम पर है।
परीक्षाओं में धांधली
प्रीतम सिंह ने कहा कि जितनी भी इस सरकार के कार्यकाल में परीक्षाएं हुई। सभी मंे धांधली हुई है। मेक-इन इंडिया का शेर भी गायब हो गया है। कांग्रेस अध्यक्ष ने दावा किया कि पिछले तीन साल के कार्यकाल में भ्रटाचार काफी बढ़ा है। इस सरकार को भूमाफिया, शराब माफिया और खनन माफिया संचालित कर रहे हैं।
किस बात का जश्न
सवाल किया कि यह समझ से परे है कि सरकार किस बात का जश्न बना रही है। स्वस्थ्य विभाग और शिक्षा विभाग हालत लचर है। कानून व्यवस्था में 2019 के आकड़ों के अनुसार काफी अधिक बढ़ गए हैं। आॅल वैदर रोड को लेकर भी सवाल उठाया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस चारधाम परियोजना लाई थी। भाजपा की केंद्र सरकार ने परियोजना का नाम बदल कर ऑल वेदर रोड रख दिया।