पिथौरागढ़: पिथौरागढ़ के मदकोट में एक वाहन देर रात गोरी नदी में गिर गया। दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक घायल हो गया। दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू किया।
जिला आपदा कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार देर रात एक पिकप वाहन मदकोट के समीप अनियंत्रित होकर गोरी नदी में समा गया। इस दुर्घटना में तीन की मौत हो गई। मृतकों का नाम कवींद्र रावत, हरीश बिष्ट, धीरज कुमार बताया जा रहा है।एक घायल व्यक्ति को जिला अस्पताल भेज दिया है, जिसका नाम सूरज पालीवाल बताया गया है।