हिसार: हिसार छावनी में सेना की जासूसी करने वाले तीन पाकिस्तानी जासूसों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के मोबाइल से सेना की गतिविधियों की विडीयो क्लिप मिली है। तीनों आरोपियों को हिसार सदर थाना पुलिस के हवाले किया गया है। सभी से पूछताछ की जा रही है।
आरोपियों की पहचान उत्तर प्रदेश के शामली के मसाबी निवासी खालिद (22 वर्षीय), मुजफ्फरनगर के शेरपुर गांव निवासी महताब (28 वर्षीय) और रागीब (34 वर्षीय) के रूप में हुई है। छावनी में इन दिनों निर्माण कार्य चल रहा है, जिसके लिए ठेकेदार की तरफ से बाहर से मजदूर भेजे जा रहे हैं। पकड़े गए तीनों संदिग्ध भी ठेकेदार के जरिए मजदूरी करने छावनी में आए थे।
खबर से पूरा गांव सन्न
रिजनों के मुताबिक मेहताब प्लांट का ठेकेदार है जबकि रागिब खैराद के काम में दक्ष है। गांव शेरपुर की प्रधान के पति हाशिम ने बताया कि गांव में दोनों युवकों का चाल-चलन बहुत अच्छा रहा है। उन्होंने बताया कि दोनों के परिजनों ने अपने रिश्तेदारों में संपर्क कर दोनों को कानूनी सहायता दिलाने का निर्णय लिया है. इस खबर से पूरा गांव सन्न है.
हिसार राष्ट्रीय सुरक्षा की दृष्टि से काफी संवेदनशील शहर है। यहां सेना की छावनी के अलावा बीएसएफ कैंप भी है। यहां से 100 किमी दूर स्थित सिरसा में एयरफोर्स का का एयरबेस स्टेशन बना है। पाकिस्तान की तरफ से यहां पहले भी जासूस भेजे जाते रहे हैं। इसके चलते यहां स्थानीय पुलिस के अलावा सीआइडी, आइबी और सेना की इंटेलिजेंस भी हमेशा सतर्क रहती है।