जम्मू और कश्मीर के हंदवाड़ा में एक बार फिर सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई है. एनकाउंटर में सीआरपीएफ के 3 जवान शहीद और एक नागरिक मारा गया है. इस दौरान एक आतंकी ढेर कर दिया गया.
बता दें कि शहीद हुए जवानों में सीआरपीएफ के सीटी संतोष मिश्रा, सीटी चंद्रशेखर और सीटी अश्विनी कुमार यादव शामिल हैं। देश जवानों की शहादत को हमेशा याद रखेगा। वहीं मृतक नागरिक की पहचान 14 वर्षीय उमर भट्ट उर्फ हाजिम भट्ट के रुप में हुई है जो की खाईपोरा काजीबाद का रहने वाला है.
बता दें कि इससे पहले ही हंदवाड़ा में आतंकियों से सुरक्षाबलों की मुठभेड़ हुई थी जिसमे कर्नल आशुतोष शर्मा समेत मेजर अनुज सूद समेत पांच जवान शहीद हो गए थे। भारतीय सेना ने आतंकियों द्वारा बंधक बनाए गए नागरिकों को बचाया था और अपनी शहादत दी। सुरक्षा बलों ने लश्कर केटॉप कमांडर हैदर समेत 2 आतंकियों को भी ढेर किया था.