हल्द्वानी- उत्तराखंड में आए दिन नशा तस्करी का धंधा बढ़ता जा रहा है. वहीं पुलिस प्रशासन भी इसे लेकर गंभीर है और जगह-जगह चैकिंग अभियान चला रही है. इसी के चलते हल्द्वानी पुलिस ने 2 किलो 900 ग्राम चरस के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया.
एसएसपी जन्मेजय खंडूरी ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे नैनीताल पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है.पुलिस ने बागेश्वर और पिथौरागढ़ के रहने वाले तीन तस्करों को 2 किलो 900 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया गया है. इसके अलावा पुलिस इन तस्करों के आपराधिक रिकॉर्ड भी तलाश रही है. एसएसपी जन्मेजय खंडूरी के मुताबिक ये तस्कर लंबे समय से चरस की तस्करी कर रहे थे फिलहाल पुलिस इनके पूरे नेटवर्क की तलाश में जुट गयी है।