देहरादून: ये कोई माजक नहीं, बल्कि पक्की और सही खबर है। मामला देहरादून के बल्लूपुर फ्लाई ओवर को है। स्कूटर की रस्सी टूटने से उस पर बंधे कई मुर्गे सड़क पर गिर गए, जिनमें से तीन की वाहनों के नीचे दबने से मौत हो गए। जबकि कुछ घायलों को राहत सेंटर में इलाज के लिए भेजा गया। इसके अलावा 12 कटे हुए मुर्गों को जमीन में गाढ़ दिया गया।
पुलिस की मानें तो चंदर रोड निवासी शाहनवाज मुर्गों को स्कूटर पर उल्टा बांधकर बल्लूपुर फ्लाई ओवर से गुजर रहा था। इसी बीच रस्सी टूट गई और मुर्गे सड़क पर बिखर गए। फ्लाई ओवर के ऊपर से जा रहे वाहनों के नीचे आने से तीन मुर्गों की मौत हो गई, जबकि सात के करीब मुर्गे बच गए।
प्रमुख वन संरक्षक जयराज भी उधर से गुजर रहे थे। उन्होंने यह दृश्य देखा तो वन विभाग की टीम को मौके पर बुला लिया। कांवली रोड रेंज के बीट अधिकारी अंकुर शर्मा की अगुवाई में आई टीम ने आरोपी शाहनवाज को पकड़ लिया। आरोपी को स्कूटर समेत वसंत थाने ले जाया गया। शाहनवाज के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर स्कूटर वाले को गिरफ्तार कर लिया।