रुद्रपुर : घर में घुसकर मारपीट, अश्लील हरकत और जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल करने के मामले में पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर तीन एसआइ समेत 12 पुलिसकर्मियों पर मुकदमा दर्ज कर लिया। मुकदमा घटना के 9 साल बाद दर्ज हुआ है। मामले की जांच सीओ सिटी को सौंपी गई है।
पुलिस के मुताबिक रम्पुरा वार्ड नंबर आठ निवासी राम किशोर पुत्र राम गोपाल ने कोर्ट को सौंपे शिकायती पत्र में कहा कि 12-13 मई 2008 की रात वह घर में था। इसी बीच कोतवाली में तैनात एसआइ मनोज रतूड़ी, एसआइ नीरज कुमार और एसआइ संतोष जायसवाल 9 अन्य पुलिसकर्मियों के साथ उसके घर में घुस आए। इस दौरान उन्होंने उससे मारपीट की। साथ ही बीचबचाव को आई उसकी पत्नी के साथ अश्लील हरकत की। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देने के साथ ही जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर उसे अपमानित किया।
उसने आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। इस पर न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने बीते दिनों आरोपी एसआइ मनोज रतूड़ी, एसआइ नीरज कुमार, एसआइ संतोष जायसवाल समेत अन्य 9 पुलिस कर्मियों पर धारा 147, 452, 323, 354, 504 व 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले में नामजद एसआइ मनोज रतूड़ी का बीते दिनों निरीक्षक पद पर पदोन्नति हुई है। बता दें कि 9 साल बाद पुलिस कर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने का मामला चर्चाओं में है। मामले की जांच सीओ सिटी को सौंपी गई है.