टीवी सीरियल कुमकुम से लोगों के दिलों में जगह बनाने वाली जूही परमार अपने जीवन साथी सचिन श्रॉफ से फाइनली अलग हो जाएंगी। खबर है कि जूही परमार अपने पति टीवी एक्टर सचिन श्रॉफ से 25 जून को कानूनी तौर पर अलग हो जाएंगी। बता दें कि उन्होंने साल 2009 में सचिन के साथ सात फेरे लिए थे और 9 साल बाद ये जोड़ी अलग हो जाएगी। वैसे दोनों के बीच अनबन और अलग होने की खबर काफी समय से चर्चा में थी, लेकिन अब दोनों को कानूनी रूप से अलग होने की अनुमति मिल जाएगी। जूही ने एक बार ईशारा किया था कि वो काफी लंबे समय से सचिन से अलग रह रही हैं और तलाक लेने वाली हैं।
काफी लंबे समय से दोनों के बीच में चीजें ठीक नहीं चल रही थीं
दरअसल, जूही ने अपनी शादीशुदा जिंदगी के बारे में बात करते हुए बताया था कि काफी लंबे समय से दोनों के बीच में चीजें ठीक नहीं चल रही थीं। काफी कोशिशों के बावजूद भी हम दोनों आपस में तालमेल नहीं बैठा पाए। दोनों की सोच बिल्कुल उल्ट थी और इसी वजह से उनके बीच बात-बात पर खटपट होने लगी थी। और ऐसे में दोनों ने ही अलग होने का फैसला ले डाला।
बता दें कि कुछ महीने पहले ही दोनों ने मुंबई के बांद्रा फैमिली कोर्ट में तलाक के लिए अर्जी दायर की थी। जूही और सचिन की एक बेटी भी है जो कि जूही के साथ ही रहती है। जूही बिग बॉस के 6 वें सीजन में भी नजर आ चुकी हैं।