अल्मोड़ा : मादक पदार्र्थो की तस्करी रोकने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने चेकिंग के दौरान तीन लोगों से चालीस हजार रुपये की चरस बरामद की है। पुलिस ने तीनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है।
एसएसपी के निर्देश पर लमगड़ा थाने के उप निरीक्षक प्रदीप कुमार भट्ट अपनी टीम के साथ चेकिंग अभियान पर थे। शक के आधार पर पुलिस टीम ने शहरफाटक तिराहे के पास स्विफ्ट डिजायर कार संख्या यूपी-25-बीजे-0717 की चेकिंग की तो उसमे सवार थाना बारादरी, बरेली निवासी रमेश कुमार पुत्र राम भरोसे लाल के पास से 101 ग्राम, अमित शर्मा पुत्र रामकुमार के पास से 201 ग्राम और शनि यादव पुत्र रघुवीर सिंह के पास से 106 ग्राम चरस बरामद की।
पुलिस ने चरस को कब्जे में लेकर तस्करी में प्रयुक्त वाहन को सीज कर दिया है। जबकि तीनों अभियुक्तों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। पकड़ी गई चरस की कीमत बाजार में लगभग चालीस हजार रुपये है। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि मादक पदार्थो की तस्करी को रोकने के लिए सभी थानों में इस तरह के अभियान चलाए जा रहे हैं।