Big NewsDehradunUttarkashi

टनल हादसा : रेस्क्यू के लिए तीन अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से किया उत्तरकाशी तैनात, आदेश जारी

उत्तरकाशी में बीते नौ दिनों से फंसे मजदूरों को बाहर निकालने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है। इसी बीच टनल में फंसे व्यक्तियों के राहत बचाव कार्यों के संपादन के लिए शासन ने तीन अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से उत्तरकाशी में तैनात किया है।

रेस्क्यू के लिए तीन अधिकारी तत्काल प्रभाव से उत्तरकाशी में तैनात

उत्तरकाशी में टनल में फंसे मजदूरों को जल्द स जल्द बाहर निकालने के लिए राहत और बचाव कार्यों व कानून व्यवस्थाओं के विभिन्न कार्यों के संपादन के लिए हरिद्वार के डिप्टी कलेक्टर मनीष कुमार और जिला पूर्ति अधिकारी तेजबल सिंह और जिला कार्यक्रम अधिकारी अखिलेश मिश्रा को तत्काल प्रभाव से उत्तरकाशी तैनात किया गया है। इसके लिए गढ़वाल मंडल आयुक्त विनय शंकर पांडे ने आदेश जारी कर दिए हैं।

UTTARAKHAND

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button