किच्छा। उत्तरप्रदेश के बहेड़ी से दोस्त के साले की शादी समारोह से उधमसिंह नगर जनपद स्थित किच्छा अपने घर लौट रहे बाइक में सवार एक ही परिवार के तीन की अज्ञात वाहन से टकरा कर मौके पर ही मौत हो गयी। हादसे के बाद तीनों के परिवार में मातम पसरा हुआ है। मृतकों में पिता पुत्र व उनका एक परिचित शामिल है। जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने शवों को कब्जे में ले वाहन की तलाश शुरू कर दी है। मृतक किच्छा के बन्दिया गांव के रहने वाले थे। हादसा यूपी के बहेड़ी थाना क्षेत्र का है। मृतको में रामप्रवेश व सतेंदर के साथ उसका 14 साल पुत्र शामिल है। बहेड़ी पुलिस ने तीनों सवो को बरैली पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। तीनों की पहचान सतेन्द्र साहू (50 वर्ष) पुत्र सुखारी साहू, पुत्र सुरजीत कुमार साहू (14 वर्ष) कक्षा आठ में पढ़ता था। तीसरे की पहचान रामप्रवेश (35 वर्ष) के रुप में हुई है। ये आवास विकास किच्छा में गुरूद्वारे के पीछे रहते थे।