Big NewsNainital

नैनीताल हाईकोर्ट में तीन नए जजों की जल्द होगी नियुक्ति, राष्ट्रपति से मिली मंजूरी

नैनीताल हाईकोर्ट में जल्द ही तीन नए जजों की नियुक्ति होने जा रही है। इसको लेकर राष्ट्रपति से मंजूरी भी मिल चुकी है। बताया जा रहा है कि शुक्रवार को तीनों जज शपथ ले सकते हैं।

हाईकोर्ट में जल्द होगी तीन जजों की नियुक्ति

उत्तराखंड हाईकोर्ट में तीन नए जजों की नियुक्ति होने जा रही है। तीन नए जजों की नियुक्ति को राष्ट्रपति की मंजूरी मिल गई है। राष्ट्रपति भवन से जारी आदेश की प्रति गुरुवार को नैनीताल हाईकोर्ट भी पहुंच चुकी है। 

इन तीन जजों की होगी नियुक्ति

हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता राकेश थपलियाल, पंकज पुरोहित व रजिस्ट्रार जनरल विवेक भारती को हाईकोर्ट का नया जज बनाया गया है। राष्ट्रपति की ओर से इन्हें हाईकोर्ट के जजों के पद पर नियुक्त करने के आदेश जारी हुए हैं। मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को तीनों जज शपथ ले सकते हैं

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button