National

असम में कोयला खदान हादसे से तीन और शव निकाले, अब तक 4 बॉडी बरामद, गहरी खदान में रेस्क्यू जारी  

असम में कोयला खदान हादसे में शनिवार को 6वें दिन भी रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है। आज तीन और शव बरामद किए गए हैं। इससे पहले बुधवार को एक शव बरामद किया गया था। कुल चार श्रमिकों के शव निकाले गए हैं। पांच मजदूर अभी भी खदान में फंसे है। बता दें कि यह घटना दीमा हसाओ जिले की है। ये खदान 340 फीट गहरी है, जिसमें पानी भर गया है। असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि बचाव अभियान पूरे संकल्प के साथ जारी है। अब तक दो मृतकों की पहचान कर ली गई है।

दरअसल, सोमवार को खदान में अचानक पानी भरने के कारण 9 मजदूर फंस गए थे, जिनको निकालने का लगातार प्रयास किया जा रहा है। ऑपरेशन के दौरान चार शवों को अब तक निकाला गया है। जिन मजदूरों के शव मिले हैं उनमें एक की पहचान 27 साल के लिगेन मागर के रुप में हुई है वह दीमा हसाओ के कालामाटी गांव का निवासी थी। वहीं पहले बरामद मजदूर नेपाल का रहने वाला था।

मामले की जांच जारी

सीएम सरमा ने बताया कि खदान को 12 साल पहले छोड़ दिया गया था और तीन साल पहले तक यह खनिज विकास निगम के अधीन थी। उन्होनें कहा कि यह अवैध खदान नहीं बल्कि छोड़ी हुई खदान थी और कोयला निकालने के लिए मजदूर पहली बार इसमें अंदर गए थे। उन्होनें कहा कि मजदूरों को जो वहां लेकर गया था उसे गिरफ्तार किया गया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Back to top button