Big NewsHaridwarUttarakhand

रोडवेज बस की चपेट में आने से एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत, परिजनों में कोहराम

हरिद्वार-देहरादून राजमार्ग पर मोतीचूर के पास रोडवेज बस के चपेट में आने से बाइक सवार दंपति समेत 10 साल की लड़की की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को 108 की मदद से उपचार के लिए एम्स ऋषिकेश भिजवाया। जहां चिकित्सकों ने तीनो को मृत घोषित कर दिया।

रोडवेज बस की चपेट में आने से तीनो की मौत

मिली जानकारी के मुताबिक सराय ज्वालापुर निवासी शाहवान (30) पुत्र इस्तियाक अपनी पत्नी आसमा (27) और भतीजी मिशवा (10) के साथ ऋषिकेश से अपने घर ज्वालापुर हरिद्वार की तरफ जा रहे थे। इस बीच मोतीचूर के समीप उनकी बाइक को पीछे से आ रही उत्तराखंड परिवहन निगम की बस ने जोरदार टक्कर मार दी।

जिस कारण तीनो बस के अगले पहिये की चपेट में आ गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को 108 की मदद से उपचार के लिए एम्स ऋषिकेश भिजवाया। जहां चिकित्सकों ने तीनो को मृत घोषित कर दिया।

पुलिस जांच में जुटी

मामले पर शाहवान के परिजनों ने रायवाला थाने में तहरीर दी है। जिसके बाद रायवाला पुलिस मामले में जांच कर रही है। घटना के बाद से ही परिजनों में कोहराम मच गया है।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button