Dehradunhighlight

एक लाख की टप्पेबाजी में तीन धरे, 80 साल का बुजुर्ग भी शामिल

breaking uttrakhand newsदेहरादून: आढ़त बाजार में गत 21 अक्टूबर को साइकिल से घर जा रहे बुजुर्ग को टक्कर मारकर एक लाख रुपए की टप्पेबाजी का मामला सामने आया था। पुलिस ने मामले का खुलासा कर दिया है। बारदात को अंजाम देने में तीन लोग शामिल थे, जिनमें एक 80 साल का बुजुर्ग व्यक्ति भी शामिल है।

पुलिस ने आरोपियों को गिरामुरादाबाद से गिरफ्तार किया है। हैरानी की बात यह है कि लूट की वारदात को अंजाम देने वाले गैंग में एक 80 साल का बुजुर्ग भी शामिल है। ये दोनों कम उम्र के आरोपी वारदात को अंजाम देते थे और बुजुर्ग आरोपियों की मदद करता था।

दरअसल, देहरादून के थाना कोतवाली क्षेत्र में बैंक से एक लाख रुपये लेकर दूकान की और जा रहा था कि अचानक पीछे से पीड़ित अनुज भाटिया को एक आरोपी ने साइकिल से टक्कर मार दी थी। दूसरी आरोपी ने मदद करने के बहाने एक लाख रुपये लेकर फरार हो गया। आरोपी यूपी के मुरादाबाद जिले के रहने वाले हैं।

Back to top button