Dehradunhighlight

उत्तराखंड : हादसों में तीन की मौत, इसके खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा

# Uttarakhand Assembly Elections 2022

देहरादून: अलग-अलग हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। पहला हादसा देहरादून के मालदेवता रोड पर आया। यहां ट्रैकर की चपेट में आने से एक श्रमिक की मौत हो गई। वहीं, दूसरा हादसा रुद्रपयाग जनपद में गुप्तकाशी-छेनागाढ़ मोटरमार्ग पर हुआ। कार खाई में गिरने से चालक की मौत हो गई। तीसरा हादसा टिहरी जनपद के नैनबाग में हुआ। यहां भी कार खाई में गिरने से चालक की मौत हो गई।

रायपुर थानाध्यक्ष अमरजीत सिंह रावत ने बताया कि ग्राम कंदाहा थाना माहिती जिला सहरसा बिहार निवासी आनंद सादा देहरादून में बतौर श्रमिक भवन निर्माण आदि में काम करता था। रविवार शाम को वह साइकिल से रायुपर चौकी की तरफ जा रहा था। इसी दौरान मालदेवता रोड पर झरने के पास वह पानी के टैंकर की चपेट में आ गया।

आरोपित चालक मौके से फरार हो गया। आसपास के व्यक्तियों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद घायलावस्था में उसे निजी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। थानाध्यक्ष अमरजीत सिंह ने बताया कि टैंकर को कब्जे में लिया गया है। तहरीर मिलने पर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

Back to top button