प्रदेश में भारी बारिश का कहर हर तरफ देखने को मिल रहा है। हरिद्वार जिले में बारिश के कारण सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है। रूड़की और खानपुर में अब तक बाढ़ के कारण तीन लोगों की मौत हो गई है।
रूड़की और खानपुर में बाढ़ से तीन की मौत
हरिद्वार जिला भारी बारिश के कारण सबसे ज्यादा प्रभावित है। जिले के कई इलाकों में बाढ़ ने तबाही मचाई है। हरिद्वार जिले में बाढ़ के कहर से लक्सर और खानपुर में अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है। बाढ़ प्रभावित इलाकों में बचाव और राहत कार्य के लिए पुलिस, आर्मी, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की 16 टीमें कार्य कर रही हैं।
हेलिकॉप्टर से पहुंचाई जा रही राहत सामग्री
बाढ़ प्रभावित क्षेत्र लक्सर और खानपुर में हेलिकॉप्टर से लगातार राहत सामग्री पहुंचाई जा रही है। मिली जानकारी के मुताबिक बाढ़ के कारण इन क्षेत्रों में काफी जनहानि हुई है।
जिलाधिकारी की ओर से प्रेस नोट जारी कर बताया गया है कि बाढ़ के चलते लक्सर के हबीबपपुर कुंडी गांव में सतपाल, बसेडी खादर गांव में अजय कुमार की डूबने से मौत हुई है।
जबकि रुड़की में दीवार गिरने से सात वर्षीय अलीउसा की मौत हुई है। इसके साथ ही बताया गया है कि लक्सर के रायसी के पास नदी में पैर फिसलने से एक युवक की मौत हुई है।
बाढ़ के कारण कई रास्ते बंद
बाढ़ के कारण लोक निर्माण विभाग के 15 मार्ग बाधित हुए हैं। इसके अलावा एक राज्य मार्ग, एक जिला मार्ग, आठ ग्रामीण मार्ग भी बंद है। रास्तों के बंद होने के कारण कई गांवों का संपर्क कस्बों से कट गया है। इन जगहों पर लगातार राहत सामाग्री पहुंचाई जा रही है।