National : पश्चिम बंगाल में अवैध कोयला खदान के ढहने से 3 लोगों की मौत, 10 लोग लापता - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

पश्चिम बंगाल में अवैध कोयला खदान के ढहने से 3 लोगों की मौत, 10 लोग लापता

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
Three killed, 10 missing in illegal coal mine collapse in West Bengal

पश्चिम बंगाल के पश्चिम बर्धमान जिले में अवैध खनन के दौरान एक कोयला खदान ढह जाने से कम से कम तीन की मौत तो वहीं अन्य 10 लोगों के लापता होने की आशंका है। पुलिस के अनुसार यह हादसा आसनसोल से लगभग 18 किमी दूर रानीगंज थाना क्षेत्र के अगरा ग्राम पंचायत में ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड की नारायणपुरी कोलियरी में अवैध तरीके से कोयला निकाले जाने के दौरान हुई है।

आसपास ही रहते थे मृतक

मृतकों की पहचान दिनेश रूईदास (38), सुमीर बउरी (17) और सुराजित सेन (21) के तौर पर हुई है। ये तीनों ही घटनास्थल के आसपास के इलाकों के रहने वाले थे। ये तीनों ही घटनास्थल के आसपास के इलाकों के रहने वाले थे।

वैध खदान में अवैध तरीके से घुसे लोग

जानकारी के अनुसार करीब 25 से 30 लोग अवैध तरीके से बुधवार की दोपहर खदान के भीतर घुसे। एक घंटे बाद ही खदान ढह गई, जिसमें कुछ लोग वहां से जान बचाकर निकलने में कामयाब रहे तो कुछ वहीं फंस गए। ईसीएल ने घटना की जांच शुरू कर दी है।’ जानकारी के अनुसार यह एक वैध खदान है, लेकिन इसमें से अवैध तरीके से कोयला निकालने की कोशिश की जा रही थी। तीन लोगों की मौत हो चुकी है, तो वहीं कई लोगों के फंसे होने की आशंका है।’

TAGGED:
Share This Article