खबर बहुत दर्दनाक है…जिसने भी सुना उसकी आंखों में आंसू आ गए. तीन दोस्त जो हमेशा एक साथ रहते थे और एक साथ ही काम पर जाते थे क्या पता था कि वो तीनों एक साथ इस दुनिया को अलविदा कह देंगे।
दरअसल चंडीगढ़-हिसार नेशनल हाईवे पर गांव फूलगढ़ भेरियां के पास ट्रक की टक्कर से बाइक सवार तीन दोस्तों सोनू (21), संदीप कुमार (23) और जसवंत सिंह (32) की मौके पर ही मौत हो गई। तीनों प्लंबर का काम करते थे वहीं चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया।
बिजाई के बाद तीनों वापस लौट रहे थे गांव
गांव धनौरी जींद के रहने वाले सोनू पुत्र रामफल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह अपनी कार में परिवार सहित किसी काम से पिहोवा के गांव सारसा आया था। उसके साथ जींद के गांव धनौरी के ही रहने वाला भाई जसवंत अपने दोस्त संदीप और सोनू पुत्र पाला राम के साथ बाइक पर आए थे। सोनू ने पिहोवा में जमीन ठेके पर ले रखी थी। सुबह सोनू अपने दोस्त संदीप और जसवंत को लेकर गेहूं बिजाई के लिए खेत में गया था। बिजाई के बाद बाइक पर तीनों वापस चल दिए। रास्ते में गांव फूलगढ़-भेरियां के पास तेज रफ्तार ट्रक ने उनको टक्कर मार दी, जिससे तीनों सड़क पर गिरकर गंभीर घायल हो गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने आरोपित ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
जहां भी जाते साथ जाते
परिजनों ने बताया कि तीनों में गहरी दोस्ती थी, जब भी कहीं जाते तो एक साथ घर से निकलते थे। अब तीनों ने एक साथ ही दुनिया छोड़ दी। दोपहर को गांव में तीनों के शव पहुंचे तो मातम का माहौल छा गया। इस घटना से हर कोई दुखी है और हर किसी की आंखों में आंसू है।
तीनों दोस्तों के परिवार में कोहराम
अविवाहित सोनू पुत्र पाला राम का इकलौता चिराग था। तीन माह पहले पाला की पत्नी की मौत हुई थी, अब बेटे की मौत से उनकी दुनिया ही उजड़ गई। अब घर में एक बेटी मोनू है, जो भाई की मौत के बाद सदमे में है। युवक संदीप के घर में पत्नी और ढाई साल का बच्चा है। तीसरा दोस्त जसवंत सिंह के घर में पत्नी और नौ साल का बेटा हर्षित है। तीन भाइयों में वह छोटा था। देररात जब परिवार के लोगों को हादसे की सूचना मिली तो वे पिहोवा पहुंचे। सोमवार सुबह तीनों के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंपा औऱ पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई।