G20 सम्मलेन के लिए विदेशी मेहमानों का आना शुरू हो गया है। शनिवार को सुबह सम्मलेन में प्रतिभाग करने के लिए ब्राजील से तीन प्रतिनिधिमंडल के सदस्य जॉलीग्रांट पहुंचे। जहां पर विदेशी मेहमानों को स्थानीय परम्पराओं के साथ भव्य स्वागत हुआ।
एयरपोर्ट पर ढोल दमाऊ के साथ किया भव्य स्वागत
उप जिलाधिकारी डोईवाला शैलेन्द्र सिंह नेगी और उप जिलाधिकारी टिहरी शालिनी पंत भी एयरपोर्ट पर मौजूद रहे। विदेशी मेहमानों का स्थानीय संस्कृति एवं लोक परंपराओं से ढोल दमाऊ के साथ भव्य स्वागत किया गया।